(दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा
चाँद तारों को, छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा ) \- २
दिल है छोटा सा, चोटी सी आशा
महक जाऊँ मैं, आज तो ऐसे
फूल बगिया में, महके है जैसे
बादलों की मैं ओढूँ चुनरिया
झूम जाऊं मैं बनके बावरिया
अपनी चोटी में बांध लूँ दुनिया
एरेरो एरे एरेयो ...
एरेरो एरे एरेयो ...
स्वर्ग सी धरती, खिल रहे जैसे
मेरा मन भी तो, खिल रहा ऐसे
कोयल की तरहा, गाने को अरमां
मछली की तरहा, मचले ये अरमां
जवानी है लायी रंगीन सपना
दिल है छोटा सा ...
दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा
चाँद तारों को, छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा
दिल है छोटा सा ...
Wednesday 16 November 2016
छोटी सी आशा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Mudita - An Alternative to Envy
Mudita When we are scrolling through Facebook or Instagram we often feel envy looking at other people’s success or golden mome...
-
जाल परे जल जात बहि , तजि मीनन को मोह। रहिमन मछरी नीर को , तऊ न छाँड़ति छोह॥ रहीम जैसे ही जाल डाला जाता है ...
-
जलबिन्दुनिपातेन , क्रमशः पूर्यते घटः। स हेतुः सर्वविद्यानां , धर्मस्य च धनस्य च॥ पानी की बूंदों के गिरने से घड़ा धीरे ...
-
खीरा को मुँह काटि के , मलियत लोन लगाय। रहिमन करुए मुखन को , चहियत इहै सजाय॥ रहीम खीरे का मुँह काटकर उस पर...
No comments:
Post a Comment