Showing posts with label श्लोक. Show all posts
Showing posts with label श्लोक. Show all posts

Monday, 5 March 2018

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः









यत्र नार्यस्तु पूज्यन्तेरमन्ते तत्र देवताः।

यत्रैतास्तु न पूज्यन्तेसर्वास्तत्राफलाः क्रियाः॥

जहाँ पर स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। जहाँ पर 

ऐसा नहीं होता है वहां पर सभी कार्य निष्फल होते हैं॥




Where women are worshiped, there lives the Gods. 

Wherever they are not worshiped, all actions 

result in failure.




Wednesday, 28 February 2018

सतां हि दर्शनं पुण्यं तीर्थभूताश्च सज्जनाः





सतां हि दर्शनं पुण्यं तीर्थभूताश्च सज्जनाः।

कालेन फलते तीर्थम् सद्यः सज्जनसङ्गतिः॥

सज्जनों के दर्शन से पुण्य होता है, सज्जन जीवित तीर्थ हैं, तीर्थ तो समय 

आने पर ही फल देते हैं, सज्जनों का साथ तो तुरंत फलदायी होता है॥



Seeing the saints makes us holy, saints are living temples.

Sacred places benefit only at appropriate time but 

saints benefit immediately.


Sunday, 25 February 2018

जलबिन्दुनिपातेन, क्रमशः पूर्यते घटः









जलबिन्दुनिपातेनक्रमशः पूर्यते घटः।

स हेतुः सर्वविद्यानांधर्मस्य च धनस्य च॥

पानी की बूंदों के गिरने से घड़ा धीरे-धीरे भर जाता है। ऐसा ही 

सभी विद्याओं, धर्म और धन के साथ है॥





The pot gets filled sequentially, by drops of water. 

Same is true for all types of knowledge, righteousness 

and wealth.




Tuesday, 20 February 2018

गौरवं प्राप्यते दानात्, न तु वित्तस्य संचयात्।










गौरवं प्राप्यते दानात्, न तु वित्तस्य संचयात्।

स्थिति: उच्चै: पयोदानां, पयोधीनां अध: स्थिति:

धन के दान से ही प्रतिष्ठा प्राप्त होती है, धन के संचय से नहीं।  

बादलों का स्थान ऊपर है और समुद्र का नीचे॥





Reputation is achieved by donating money and  not by

collecting it. Clouds command a high position whereas 

the sea lies low.



Friday, 9 February 2018

परवाच्येषु निपुण: सर्वो भवति सर्वदा











परवाच्येषु निपुण: सर्वो भवति सर्वदा।

आत्मवाच्यं न जानीते जानन्नपि च मुह्मति॥

दूसरों के बारे में बोलने में सभी हमेशा ही कुशल होते हैं पर अपने 

बारे में नहीं जानते हैं, यदि जानते भी हैं तो गलत ही॥




Anybody is an expert to comment about others, anytime. 

But nobody knows about himself; even if, he knows, 

he knows incorrectly.





Wednesday, 7 February 2018

श्रद्धाभक्तिसमायुक्ता नान्यकार्येषु लालसा:













श्रद्धाभक्तिसमायुक्ता नान्यकार्येषु लालसा:

वाग्यता: शुचयश्चैव श्रोतार: पुण्यशालिन:


श्रद्धा और भक्ति से समान रूप से युक्त, अन्य कार्यों की इच्छा न

रखने वाले, कम और सुन्दर बोलने वाले, श्रोता ही पुण्यवान हैं॥




Those who possess reverence and devotion equally, have no

desire for other things, speak less and pure are 

virtuous listeners.









Mudita - An Alternative to Envy

Mudita When we are scrolling through Facebook or Instagram we often feel envy looking at other people’s success or golden mome...