Tuesday, 31 October 2017

जो बड़ेन को लघु कहे, नहिं रहीम घटि जाँहि




जो बड़ेन को लघु कहे, नहिं रहीम घटि जाँहि।
गिरिधर मुरलीधर कहे, कछु दुख मानत नाँहि॥
रहीम
बड़ों को छोटा कह देने से उनकी महानता कम नहीं हो जाती। जैसे पर्वत धारण करनेवाले भगवान् श्रीकृष्ण कोमुरलीधरकहने से उनकी प्रतिष्ठा कम नहीं होती। अर्थात् किसी की छोटी सी बात को गाँठ में बाँधकर मन-मुटाव नहीं करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Mudita - An Alternative to Envy

Mudita When we are scrolling through Facebook or Instagram we often feel envy looking at other people’s success or golden mome...