कबीर यह तन जात है, सको तो राखु बहोर।
खाली हाथों बह गए, जिनके लाख करोर॥
कबीर
कबीर कहते हैं, यह तन क्षण-क्षण
मृत्यु की ओर बढ़ रहा है। समय पर चेत जाओ और अपने कल्याण के उपाय कर लो। जिनके पास
लाखों-करोड़ों होते हैं, वे भी यहाँ से कुछ लेकर नहीं जाते।
समय रहते प्रभु की तरफ ध्यान लगाओ वर्ना यह जीवन व्यर्थ चला जाएगा।
No comments:
Post a Comment