Tuesday, 28 November 2017

जाति न पूछो साधु की, पूछि लीजिए ज्ञान




जाति न पूछो साधु की, पूछि लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान॥
कबीर
साधु या विद्वान् की जात-पात-वर्ण आदि न पूछकर उनका केवल ज्ञान तौलना चाहिए। जैसे मोल-भाव तलवार का किया जाता है, म्यान की कोई अहमियत नहीं होती।





No comments:

Post a Comment

Mudita - An Alternative to Envy

Mudita When we are scrolling through Facebook or Instagram we often feel envy looking at other people’s success or golden mome...