संत समागम परम सुख, जान अल्प सुख और।
मानसरोवर हंस है, बगुला ठौरे ठौर॥
कबीर
संतों के बीच ज्ञान की बातों
में समय बिताना सबसे बड़ा सुख है। इसके अलावा सभी सुखहीन हैं। स्मरण रखें, हंस केवल मानसरोवर में मिलते
हैं और बगुले तो गली-गली देखे जा सकते हैं। अर्थात् ज्ञानीजन कठिनाई से मिलते हैं
और उनके साथ बिताया समय अमूल्य होता है।
No comments:
Post a Comment