आप न काहू काम के, डार-पात फल-फूल।
औरन को रोकत फिरैं, रहिमन पेड़ बबूल॥
रहीम
जैसे बबूल के पेड़ के पत्ते, फल, फूल, डालें आदि किसी काम के नहीं होते और दूसरे पेड़ों को फलने-फूलने से रोकते हैं, वैसे ही बबूल जैसे दुर्जन लोग दूसरों की उन्नति से ईर्ष्या करके उनके मार्ग में अवरोध खड़े करते हैं। ऐसे लोगों से बचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment